गुनौर : गुनौर एसडीएम कुशल सिंह ने चना, गेहूं, खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं। किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान केंद्रों की व्यवस्थाएं देखीं। निर्देशित किया कि गेहूं, चना केंद्रों में चना -गेहूं की खरीद सही समय से हो। किसी को भटकाने की कोशिश न की जाए। रजिस्टर भी दुरुस्त रखें। इसमें हर तरह की बात दर्ज की जाए। बताया कि गुनौर तहसील क्षेत्र के पाठक वेयर हॉउस, बागरी वेयर हॉउस सहित अन्य खरीद केंद्र बनाए गए हैं।ये गुनौर, डिघोरा, सलेहा, अमरी हैं।
एसडीएम ने निर्देश दिए कि जो भी किसान चना, गेहूं, मसूर लेकर आएं, उनकी सही समय से खरीदारी हो। इसमें क्रम का भी ध्यान रखा जाए। केंद्रों पर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। कहा कि शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।