नई दिल्ली:
विश्व भर में दिग्गज टेक कंपनियां में जहां छटनी का दौर जारी है. कई कंपनियां क्राॅस कटिंग करने में जुटी हैं. इस चुनौती भरे दौर में टीसीएस ने हायरिंग को जारी रखा है. यहां तक अपने कर्मचारियों की वेतन असमानता को कम करने की दिशा में भी काम कर रही है. किसी कंपनी में कनिष्ठ और वरिष्ठ कर्मचारियों में वेतन असमानता होना काफी आम बात है. मगर टीसीएस इस समस्या को जड़ से खत्म करना चाहती है.
टीसीएस के मुख्य मानव संसाधन अफसर मिलिंद लक्कड़ ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि कंपनी अपने कर्मचारियों को स्कील देने के साथ उनके वेतन को दोगुना करने का अवसर प्रदान करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के असर से कंपनी अब बाहर आ चुकी है. ऐसे में अच्छे टैलेंट की डिमांड ज्यादा हो गई है. ऐसे में हुनर को कंपनी में लाने के लिए कंपनियां दोगुनी से तिगुनी सैलरी का आफर दे रही है. इस दौरान कर्मचारियों की सैलरी के बीच अंतर ज्यादा बढ़ा है.