पन्ना जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में एक लाख 58 हजार 48 महिलाओं का पंजीयन किया जा चुका है। नगरीय निकाय पन्ना, अजयगढ़, अमानगंज और गुनौर के अलावा शेष तीन नगरीय निकाय ककरहटी, देवेन्द्रनगर और पवई में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में अधिक महिलाओं के आवेदन पंजीकृत किए गए हैं, जबकि सभी पांच विकासखण्ड मंे पहले ही निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा आवेदन पंजीकृत किए जा चुके हैं। लगभग 78 प्रतिशत बैंक खातों में आधार लिंकेज और 75 प्रतिशत बैंक खातों में डीबीटी इनेबल की कार्यवाही भी पूर्ण कर ली गई है। आगामी 30 अप्रैल को रात्रि 9 बजे तक योजना के ऑनलाइन आवेदन दर्ज किए जा सकेंगे। निर्धारित अवधि में प्राप्त आवेदनों का मई माह में परीक्षण होगा और हितग्राही बहनों के बैंक खाते में 10 जून से एक-एक हजार रूपए आना शुरू हो जाएंगे।