लंदन, ब्रिटेन ने 25 अप्रैल को ताइवान पर किसी भी तरह के हमले को लेकर चीन को चेतावनी दी है। ब्रिटेन ने कहा कि अगर चीन अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने में विफल रहा तो उसे घरेलू और वैश्विक उथल-पुथल का जोखिम उठाना पड़ सकता है।

विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने कहा कि लंदन संप्रभुता के लिए एक 'शांतिपूर्ण समाधान' देखना चाहता है। जेम्स क्लेवरली ने चीन से अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को बनाए रखने का आग्रह किया है। साथ ही कहा कि अगर चीन इन दायित्वों को तोड़ता है, तो हम कार्रवाई करने के हकदार होंगे।

चीन का ताइवान पर दावा

बता दें कि चीन, ताइवान पर एक चीनी प्रांत के रूप में दावा करता है और एक दिन जरूरत पड़ने पर इसे बल द्वारा जब्त करने की धमकी भी दी है। वहीं, ताइवान का तर्क है कि यह कभी भी पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (PRC) का हिस्सा नहीं था। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में, चीनी सेना ने ताइवान के आस-पास कई सैन्य अभ्यास किया था।

अगर युद्ध हुआ तो होगा बहुत नुकसान

निक्केई एशिया के अनुसार, जलडमरूमध्य में युद्ध न केवल एक मानवीय त्रासदी होगी बल्कि यह 2.6 ट्रिलियन डॉलर के विश्व व्यापार को भी नष्ट कर सकता है। लंदन वित्तीय जिले के सिटी में मैन्शन हाउस में जेम्स क्लेवरली ने कहा कि कोई भी देश इसके प्रभाव से खुद को नहीं बचा सका है। इससे होने वाले मानवीय और वित्तीय बर्बादी के बारे में सोचकर मैं कांप उठता हूं। इसलिए यह जरूरी है कि कोई भी पक्ष यथास्थिति को बदलने के लिए एकतरफा कार्रवाई न करे।