MP Whether Forecast:- आज से शुरू हो सकता है मध्यप्रदेश में नया बारिश का दौर, पूर्वी से पश्चिमी मध्यप्रदेश तक तेज बारिश के आसार।
मध्यप्रदेश में आज से नया बारिश का दौर शुरू होने वाला है, मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन एवं उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके कारण प्रदेश में आज से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है जो लगभग एक सप्ताह तक जारी रह सकता है।
मौसम विभाग ने आज नीमच, मंदसौर, उज्जैन, भोपाल, धार, झाबुआ, चंबल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, डिंडोरी, बैतूल,गुना, दतिया, जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, सतना, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, अशोकनगर, इंदौर, जिलों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश की संभावना जताई है, इसके साथ ही प्रदेश के शेष जिलों में भी मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
आज तो प्रदेश में बारिश होगी ही साथ ही यह बारिश लगभग एक सप्ताह तक प्रदेश में डेरा जमा सकती है, जिसके चलते यह सप्ताह भी प्रदेश में बारिश भरा रह सकता है, आपको बता दें की इस वर्ष बेमौसम बारिश की गतिविधियों में हर वर्ष के मुकाबले भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।