*सडक सुरक्षा सप्ताह पर हाइवे पुलिस चौकी सकरिया थाना यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 08 चालान काटे गये 3800/- रूपये समन शुल्क बसूल किया गया एवं 01 ट्रेलर ट्रक क्रमांक RJ09GC3110 के चालक द्वारा शराब के नशे मे वाहन चलाते पाये जाने से मौके पर जप्ती पंचनामा तैयार कर न्यायालय पेश किया गया एवं वाहन चालको को यातायात नियमो का पालन करने के लिए किया गया जागरुक*

पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मराज मीना , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति आरती सिंह के निर्देशन एवं थाना प्रथारी थाना यातायात पन्ना श्री अमरदास कनारे के मार्गदर्शन में नशे की हालत मे वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का पालन ना करने वालों वाहन चालकों के विरूद्ध आज हाइवे पुलिस चौकी सकरिया यातायात पन्ना के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओ मे कुल 08 चालान काटे गये जिसमे 3800/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया तथा ट्रेलर ट्रक क्रमांक RJ09GA3110 के चालक को शराब के नशे मे वाहन चलाते पाये जाने पर मौके पर जप्ती पंचनामा तैयार कर इस्तगासा माननीय न्यायालय पेश किया गया

जो माननीय न्यायालय द्वारा 15000/- रुपये जुर्माना किया गया एवं वाहन चालको को यातायात नियमो का पालन करने के प्रति जागरुक किया गया बस परिचालको व आटो चालको को यातायात नियमो का पालन करने संबंध में समझाईश दी गयी सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी हाइवे पुलिस चौकी सकरिया आनंद मोहन मिश्रा , आरक्षक बीपेन्द कुशवाहा, आरक्षक उमाशंकर, आरक्षक पवन की मुख्य भूमिका रही. "