काउंटर इंटेलिजेंस ने गांव लोपोके से तीन अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करों को चार किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित यह खेप किसी को देने के लिए ही जा रहे थे। उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने तीनों को धर दबोचा।

आरोपितों की पहचान गुरदेव सिंह निवासी कक्कड़, गुरलाल सिंह निवासी बच्चीविंड और जतिंदर सिंह निवासी गांव मोदे के रूप में हुई है। आरोपितों को अदालत में पेश करने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है।

बताया जा रहा है कि यह खेप पाकिस्तान से भारत आई थी। इन तस्करों ने इस खेप को किसे यहां पर डिलीवर करना था, इसके बारे पूछताछ की जानी है। इसके अलावा, पाकिस्तान से यह खेप कब यहां पहुंची है, इसकी भी जांच की जा रही है।

गुरदासपुर में नशे के खिलाफ एक्शन

उधर, बब्बरी फ्लाई ओवर झावर मोड़ के पास से पुलिस पार्टी ने दो मोटरसाइकिल सवारों को हेरोइन और ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। सीआइए स्टाफ के एएसआइ बलजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार आरोपित सौरव निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद, गुरदासपुर और लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बा निवासी झावर को संदेह के आधार पर काबू किया गया।

11 ग्राम हेरोइन बरामद

उनसे बरामद प्लास्टिक के लिफाफे में नशीला पदार्थ होने के संदेह में थाना सदर पुलिस को सूचित किया गया। वहां से पहुंचे जांच अधिकारी एसआइ राजेश कुमार ने लिफाफे को चेक किया तो उसमें से 11 ग्राम हेरोइन, 3500 रुपए की ड्रग मनी और इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर कंडा बरामद हुआ। दोनों आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।