दिल्ली में एक व्यक्ति के साथ बीमा के नाम पर 2.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता से की 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी
इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस IFSO, डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि हमें शिकायत मिली कि कुछ लोग बीमा के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं, हमने FIR दर्ज़ की है। वादी के साथ करीब 2.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है। ये मामला बिहार के बेगूसराय से जुड़ा हुआ है।
6 आरोपितों को किया गिरफ्तार
उन्होंने आगे बताया कि हमने इस मामले में बिहार के बेगूसराय से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हमें जो अकाउंट मिले हैं, उसमें 40 करोड़ की लेन-देन है। हमने 1091 ATM कार्ड, 56 खाली पासबुक आदि बरामद की हैं।