नई दिल्ली, महाराष्ट्र की सियासी फिजा कुछ बदली-बदली सी लग रही है। बीते साल राज्य की सत्ता गंवाने वाली शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं के सुर अलग नजर आ रहे हैं। पहले संजय राउत और अब उद्धव ठाकरे... पार्टी के कद्दावर नेताओं का दावा है कि राज्य की मौजूदा एकनाथ शिंदे सरकार कुछ ही दिन की मेहमान है।
शिंदे सरकार का 'डेथ वारंट' जारी
संजय राउत ने तो ये भी कह दिया था कि अगले 15-20 दिनों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार का 'डेथ वारंट' जारी हो चुका है। संजय राउत ने इसी रविवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, "उनकी पार्टी अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है और उम्मीद कर रही है कि न्याय होगा।"
कभी भी हो सकते हैं चुनाव
संजय राउत के बाद पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी दावा किया है कि राज्य में कभी भी चुनाव हो सकते हैं और उनकी पार्टी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। उद्धव ने महाराष्ट्र में इसी रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं, आज भी हम तैयार हैं।
संजय, उद्धव के बयान का आधार क्या?
शिवसेना (यूबीटी) नेता लगातार शिंदे सरकार के गिरने के दावे कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी इस वक्त साइलेंट मोड पर है। राज्य में जल्द चुनाव के दावे के पीछे की वजह है सुप्रीम कोर्ट में एक केस। दरअसल, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अगले सप्ताह तक आने की उम्मीद है। कोर्ट के फैसले के बाद ही साफ होगा की मौजूदा सरकार अगले चुनाव से पहले ही जाएगी या अपनी सत्ता बचाने में कामयाब होगी।