न्यूजीलैंड में भूकंप का जोरदार झटका लगा है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनएससी) ने बताया कि सोमवार सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर न्यूजीलैंड के केर्माडेक द्वीप पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

सूनामी का खतरा नहीं

एनएससी के मुताबिक, इसका केंद्र जमीन के नीचे 10 किमी गहराई में था। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, फिलहाल सूनामी का खतरा नहीं है।