कुंए की सफाई के लिए नीचे उतरे पिता और उसके दो बेटों की मौत, परिवार में कोहराम

महोबा। कुंए की सफाई के लिए नीचे उतरे पिता व उसके दो पुत्रों की इंजन के धुएं और गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना स्वजनों व थाना में दी।

पुलिस ने तीनों शवों को बाहर निकलाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना खन्ना के ग्राम मवईखुर्द निवासी 54 वर्षीय वीरेंद्र वर्मा पुत्र गंगादीन उर्फ कल्लू का गांव में ही निजी कुआ है। शनिवार की दोपहर वह अपने दोनों पुत्रों 25 वर्षीय देवेंद्र व 21 वर्षीय चंद्रप्रकाश के साथ कुएं की सफाई करने गया था। वीरेंद्र ने पानी का इंजन चला दिया और कुएं में उतर गया।

धीरे-धीरे इंजन का धुआं कुएं में जाता रहा और नीचे की गैस के कारण उसका दम घुटने से वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसका बड़ा पुत्र देवेंद्र व चंद्रप्रकाश एक के बाद एक नीचे उतरे और वे भी दम घुटने से बेहोश होकर गिर पड़े। यह देखकर लोगों ने इसकी सूचना उसके स्वजनों व थाना खन्ना में दी।

मौके पर थाना प्रभारी उमेश कुमार पहुंचे और पुलिस कर्मियों व ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकलाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने तीनों के मृत होने की पुष्टि कर दी।