श्री अकाल तख्‍त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कोर को बेकसूर ठहराया है। पंजाब सरकार द्वारा बीते दिन उसे लंदन जाने से रोकने पर जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने कहा कि सरकार बेवजह अमृतपाल की पत्नी को परेशान कर रही है। जब पुलिस प्रशासन उससे उनके घर में भी काफी बार अमृतपाल बारे में पूछताछ कर चुकी है तो फिर कल क्यों तीन घंटे पूछताछ की गई।

किरणदीप को परेशान नहीं करना चाहिए- हरप्रीत सिंह

पत्नी को लंदन जाने की आज्ञा दी जानी चाहिए थी वह अपने परिवार से मिलने जाना चाहती है। उसे रोकना नहीं चाहिए और ना ही किसी विशेष कारण के बिना उसे परेशान किया जाना चाहिए।

बीते दिन किरणदीप कौर को रोके जाने के बाद वे आज श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मुलाकात करने के लिए श्री अकाल तख्त पहुंचना चाहती थी, लेकिन किन्ही कारणों से वे आज उनसे मिल नहीं सकी है। अब उनकी कल जत्थेदार से मुलाकात किए जाने की संभावना है । यह मुलाकात तखत श्री दमदमा साहब अथवा श्री अकाल तख्त साहब पर हो सकती है।