मामा-भांजे नदी में डूबे: भांजे को बचाते-बचाते मामा भी डूबा, अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए आए थे दोनों

कासगंज के कछला गंगा घाट पर अमावस्या के मौके पर स्नान करने आए मामा-भांजे डूब गए। लोगों ने जब दोनों को डूबते देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। तेजी से गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

डूबने से मामा की मौत हो गई। उनके शव को बाहर निकाल लिया गया। वहीं भांजा अभी तक नहीं मिल सका है। गुरुवार की सुबह आठ बजे के अमावस्या के मौके पर ऊंचा गांव रश्मी थाना सादाबाद जनपद हाथरस के राजेश कुशवाह अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने आए थे। यह परिवार पूर्व दिशा में घाट से एक किलोमीटर दूर बीच टापू पर गंगा स्नान करने पहुंच गया। इस दौरान गौरीशंकर पुत्र रामेश्वर कुशवाह डूबने लगा। बचाने के लिए मामा राजेश ने छलांग लगा दी। 

एक दूसरे को बचाने का प्रयास कामयाब नहीं हुआ और दोनों डूबने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से राजेश का शव खोज निकाला, जबकि गौरीशंकर की तलाश जारी है। वहीं इस हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर थानाध्यक्ष कछला मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। धीरेन्द्र सिंह