चंबल के भिंड में 5 महीने में एक और मासूम का चौंकाने वाला मर्डर, पड़ोसी के कूलर में मिली बॉडी
मध्य प्रदेश के भिंड में 5 महीने बाद एक मासूम की जघन्य हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 19 अप्रैल को यहां 6 साल के बच्चे का शव पड़ोसी के कूलर में पड़ा मिला।
ऐसी ही एक अन्य घटना में 5 महीने पहले 11 साल के बच्चे का शव बोरी में भरा मिला था।
भिंड में बच्चे की हत्या का चौंकाने वाला केस
यह मामला भिंड जिले के मछंड का है। यहां 6 साल के बच्चे का शव पड़ोसी के कूलर में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना बुधवार(19 अप्रैल) शाम की है, इसलिए पुलिस को अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि पुलिस ने पड़ोसी के लड़के से हत्या मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। उसने हत्या की है या नहीं, अगर की है, तो क्या वजह रही है? पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
5 महीने पहले भिंड में बोरी में मिला था बच्चे का शव
ऐसे ही एक घटनाक्रम में पांच महीन पहले भिंड के चंदनपुरा में 11 साल के बच्चे का शव बोरी के अंदर भरा मिला था। बच्चा सुबह घर के बाहर खेलते समय गायब हुआ था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में उसकी मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बच्चे की हत्या करके शव को खाली प्लॉट में बोरी के अंदर बंद करके फेंक दिया गया था।
पुलिस के अनुसार, भिंड के अटेर के सपाड़ में रहने वाले वीरेंद्र शर्मा यहां चंद्रपुरा में रहते हैं। वे आर्मी में हैं और छुट्टी पर घर आए थे। वीरेंद्र का 11 साल का बेटा आर्यन घर के बाहर खेल रहा था, तभी लापता हो गया था। देहात थाना पुलिस ने आर्यन की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कर इटावा से लेकर ग्वालियर तक उसे तलाश था। एक दिन सुबह चंदनपुरा इलाके में निर्माणाधीन मकान में मजदूरों ने खाली प्लॉट के अंदर बोरी को देखा। उसमें आर्यन का शव था।