पन्ना :लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल संबंधी शिकायतें प्राप्त करने और हैण्डपम्प सुधार के लिए विशेष कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07732-252084 है। कन्ट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है। संबंधित कर्मचारियों को हैण्डपम्प खराब होने की शिकायत प्राप्त होने पर पंजी में जानकारी अंकित कर संबंधित हैण्डपम्प मैकेनिक को तत्काल सूचित करने व हैण्डपम्प सुधार की कार्यवाही सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी उपयंत्री और हैण्डपम्प मैकेनिक को मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

कन्ट्रोल रूम में संजीव रैकवार 9752454260, भूपेन्द्र महदेले 7828217050, मुर्तजा खान 8319506690 और सुरेन्द्र कौरव 6260404880 की ड्यूटी निर्धारित की गई है। उपखण्ड पन्ना एवं पवई अंतर्गत सहायक यंत्री पंकज तंतुवाय 8319320146 तथा उपखण्ड पन्ना के तहत उपयंत्री ए.के. अवस्थी 9993060646 एवं एच.जी. गुप्ता 9424709741 और उपखण्ड पवई के तहत उपयंत्री एस.के. श्रीवास्तव 9752377150 एवं उपयंत्री एस.के. गर्ग 8770235748 के मोबाइल नंबर पर भी सूचित किया जा सकता है।