MP में तीन मालगाड़ियां आपस में टकराई, 1 पायलट की हुई मौत 5 लोको पायलट घायल, इंजन में लगी आग, बिलासपुर-कटनी रूट की ट्रेनें हुई प्रभावित
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मालगाड़ी ट्रेनें आपस में टकरा गई। जिससे मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में 5 लोको पायलट घायल हुए हैं। वहीं 1 पायलट की फंसे से मौत हो गई। फिलहाल रेस्क्यू जारी है। घटना सिंहपुर रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सिंहपुर स्टेशन में एक मालगाड़ी खड़ी थी तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। जिससे खड़ी हुई मालगाड़ी इंजन में आग लग गई। वही अफरातफरी का माहौल बन गया। इसी दौरान बाजू की पटरी से जा रहा एक मालगाड़ी भी चपेट में आ गई। इस तरह कुल 3 माल गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस हादसे में 5 लोको पायलट घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के 1 पायलट की फंसने से मौत हो गई हैं। अन्य लोगो को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। हादसे के कारण रेल यातायात बाधित हो गया है। इस घटना के बाद बिलासपुर कटनी रूट की ट्रेन प्रभावित हो गई हैं।