कोलकाता,  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के दावे का खंडन किया है। बुधवार को सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर टीएमसी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन करना साबित हुआ तो वह इस्तीफा दे देंगी। बता दें कि चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रद्द कर दिया था।

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी का दावा

18 अप्रैल को भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने हुगली जिले के सिंगूर में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रद्द किये जाने के बाद ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था। अधिकारी ने दावा किया कि बनर्जी ने आयोग के फैसले को रद्द करने का शाह से अनुरोध किया था। सुवेंदु अधिकारी के इस दावे के बाद से पश्चिम बंगाल की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है। वहीं, टीएमसी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सभी दावों को खारिज कर दिया है।

लोकसभा चुनाव को लेकर बनर्जी का दावा

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। बनर्जी ने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 200 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। वहीं उन्होंने अपनी पार्टी के नाम को लेकर साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी का नाम अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस रहेगा।