वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने पिछले साल 579,514 डॉलर की कमाई की थी, हालांकि यह पिछले साल की तुलना में काफी कम था। मंगलवार को सार्वजनिक किए गए जो और जिल बाइडन के टैक्स रिटर्न में इस बात का जिक्र किया गया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने टैक्स रिटर्न जारी करने से किया था इनकार
इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए लगातार अपनी वार्षिक आय और कर रिपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया था। हालांकि, बाइडन और उनकी पत्नी ने अपनी वार्षिक आय का खुलासा किया और पिछले साल के कमाई के आंकड़े सार्वजनिक किए।