गुनौर : थाना गुनौर क्षेत्र के ग्राम कचनारा निवासी घसीटा बहना ने बताया कि मकान में सिचाई के पाइप, सटक, लकड़ी एवं उनकी जरुरत की गृहस्थी का सामान था। जो नरवाही में लगी आग फैलने के करण से घर में आग लग गई और देखते ही देखते मकान में राख सामान तब्दील हो गया। पीड़ित के अनुसार कई हज़ार का नुकसान हो गया, वही गुलशेर बहना का खाली पड़ा गिरा हुआ मकान में आग लग गई थी वहा भी जल गया था 101 गुनौर के वाहन के द्वारा आग पर काबू पाया गया मौके पर पहुंची डाल हंड्रेड ने कॉलर को कार्यवाही हेतु थाना जाने की सलाह दी इस दौरान एएसआई रमाकांत शुक्ला, पायलट परसोत्तम लखेरा डायल हंड्रेड की ड्यूटी पर रहे