नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। टेक्नोलॉजी सेक्टर में कीर्तिमान स्थापित कर चुकी एपल अब फाइनेंशियल सर्विसेज के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है। कंपनी की ओर से गोल्डमैन सैक्स ग्रुप के साथ मिलकर एक हाई-यील्ड वाला एक सेविंग अकाउंट शुरू किया गया है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
एपल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी की इस नई पेशकश का लाभ एपल कार्ड यूजर्स उठा सकते हैं और उन्हें 4.15 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज मिलेगी, जो कि अमेरिका के राष्ट्रीय औसत से 10 गुना अधिक है।
एपल के सेविंग अकाउंट की खास बातें
एपल द्वारा पेश किया जाने वाले ये सेविंग अकाउंट कई मायनों में खास होगा। इसमें दूसरे बैंकों के मुकाबले अधिक ब्याज मिलेगी। इस अकाउंट पर किसी प्रकार की कोई फीस यूजर से नहीं ली जाएगी और न ही न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता होगी। आप एपल आईफओन की मदद से वॉलेट एप के जरिए ही इसे सेट अप कर सकते हैं।
अकाउंट सेपअप करने के बाद वॉलेट में जितना भी कैश आएगा वह अपने आप बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। हालांकि, आप इसे सेटिंग की मदद से बदल भी सकते हैं। इसमें कैश की कोई लिमिट भी नहीं तय की गई है।
भारत में जल्द हो सकती है शुरुआत
एपल अब भारत में तेजी से अपने नए प्रोडक्ट्स को लेकर आ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अमेरिका में कंपनी की ओर से की गई ये पेशकश जल्द भारत में आ सकती है।