महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार की काफी समय से एनसीपी से बगावत की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब इस मुद्दे पर शरद पवार का बयान सामने आया है।
शरद पवार ने अटकलों पर लगाया विराम
एनसीपी प्रमुख ने अजित पवार की कथित बगावत की अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि अजीत चुनाव संबंधी कामों में व्यस्त हैं। यह सारी बातें सिर्फ मीडिया में हैं। वहीं, एनसीपी नेता अनिल पाटिल ने कहा कि 'दादा' एनसीपी के साथ हैं। उनका जो भी फैसला होगा, हम उनके साथ होंगे।