नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एवलॉन टेक्नोलॉजीज आईपीओ (Avalon Technologies IPO) की लिस्टिंग मंगलवार (18 अप्रैल) को हो गई। बीएसई पर शेयर अपने इशू प्राइस 436 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 1.15 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 431 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जबकि एनएसई पर शेयर की लिस्टिंग 436 रुपये प्रति शेयर पर सपाट हुई।

एवलॉन टेक्नोलॉजीज के द्वारा आईपीओ के जरिए 865 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। इसमें 320 करोड़ रुपये का फ्रैश इशू और 545 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल था, जिसमें प्रवर्तकों और अन्य निवेशकों ने शेयरों की बिक्री की है। ये आईपीओ 3-6 अप्रैल के बीच निवेशकों के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड 415- 436 रुपये प्रति शेयर था।

आईपीओ की लिस्टिंग

एवलॉन टेक्नोलॉजीज आईपीओ की लिस्टिंग बाजार खुलने के बाद 10:00 बजे एनएसई और बीएसई पर हुई। इस शेयर के सपाट खुलने का अनुमान जानकार पहले ही जता चुके थे।