माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या ने उत्तर प्रदेश में खलबली मचा दी है. दोनों की हत्या के बाद जहां जगह-जगह धारा 144 लागू है, वहीं कई बड़े आयोजन भी स्थगित करने पड़े हैं.

इस दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने भी बड़ा फैसला लेते हुए भक्तों को संदेश जारी किया है. उन्होंने वीडियो जारी कर कानपुर में होने वाली कथा के बारे में जरूरी संदेश दिया है.

बाबा बागेश्वर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से वीडियो रिलीज कर कहा है कि उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है. जिसके चलते हर जगह कानून व्यवस्था के साथ जनता का भी सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि यूपी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए व्यासपीठ और आचार्यों को भी विश्व कल्याण के हित में सोचने और विचार करने की जरूरत है.

प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते वक्त माफिया अतीक और अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगाई गई है. वर्तमान स्थिति में राज्य में कहीं भी भीड़ जुटाना कानून के खिलाफ होगा. अपने फैसले के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में धारा 144 लागू होने के चलते कानपुर में होने वाली 5 दिनों की हनुमंत कथा को स्थगित करना पड़ा है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी तरह की धार्मिक सद्भावना बिगड़नी नहीं चाहिए और किसी की भाना को ठेस भी नहीं पहुंचनी चाहिए. जिसके चलते 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक पांच दिवसीय होने वाली श्री हनुमान कथा को कुछ दिनों के लिए टालना पड़ रहा है.