नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में कीमतों में कोई भी परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। आखिरी बार राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बदलाव करीब 11 महीने पहले हुआ था।
कच्चे तेल की कीमत उतार-चढ़ाव जारी है। कल के कारोबार में कच्चे तेल मे हल्की गिरावट देखने को मिली थी और यह 85 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बंद हुआ था। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 84.86 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 80.93 डॉलर प्रति बैरल पर है।
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा-गुरुग्राम समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- नोएडा में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.94 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 108.08 रुपये और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
प्रतिदिन जारी होते हैं दाम
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। इसमें ढुलाई की लागत, केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स और डीलर कमीशन को शामिल किया जाता है।