शनिवार रात को माफिया अतीक अहमद और अशरफ की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। तीनों आरोपितों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद उन्हें नैनी जेल में रखा गया है लेकिन अब तीनों आरोपितों को जान का खतरा होने पर नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया जा रहा है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

आरोपितों का कबूलनामा

अतीक और अशरफ पर हमला करने वालों का नाम लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनि है। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि- माफिया अतीक का पाकिस्तान से संबंध था। उसने और उसके गैंग में शामिल सदस्यों ने तमाम निर्दोष लोगों का कत्ल किया था। अतीक जमीन हड़पने के लिए हत्या करता था और विरोध में गवाही देने वालों को भी नहीं छोड़ता था। उसका भाई अशरफ भी ऐसा करता था, इसलिए हमने दोनों को मार डाला।’ काल्विन अस्पताल में दोनों भाईयों की हत्या करने के आरोपितों ने पुलिस के सामने ऐसा ही बयान दिया है।

तीनों आरोपी पहले भी जा चुके हैं जेल

तीनों अलग-अलग मामलों में पहले जेल जा चुके हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपित कब और कैसे प्रयागराज आए थे। उनका स्थानीय मददगार कौन-कौन हैं। बताया गया है कि लवलेश तिवारी बांदा, सनी पुराने हमीरपुर और अरुण मौर्या कासगंज का रहने वाला है