नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने को है। आईपीएल 2023 में वो रात आ चुकी है, जिसका क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। टूर्नामेंट के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होनी है। यानी धोनी और विराट कोहली एकबार फिर से मैदान पर साथ दिखेंगे, लेकिन एक दूसरे के खिलाफ।
कोहली ने बढ़ाई माही की टेंशन
मैच के आगाज से पहले ही माही के खास यार ने सीएसके खेमे में खलबली मचा दी है। आरसीबी के पूर्व कप्तान का रिकॉर्ड देख कैप्टन कूल एमएस धोनी भी टेंशन में आ गए हैं। दरअसल, विराट को चेन्नई का बॉलिंग अटैक आईपीएल में खूब रास आता है। सीएसके के खिलाफ इस लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
सीएसके के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड बेमिसाल
विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए 29 पारियों में 979 रन कूटे हैं। सीएसके के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भी आरसीबी के पूर्व कैप्टन के ही नाम है। यानी कुल मिलाकर बात यह है कि चेन्नई को अगर बैंगलोर में जीत का स्वाद चखना है, तो कोहली के बल्ले पर लगाम लगाने का तोड़ खोजना होगा।
चिन्नास्वामी में आग उगलता है विराट का बल्ला
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तो विराट का रिकॉर्ड बेमिसाल है ही, इसके साथ ही कोहली को चिन्नास्वामी का मैदान भी बेहद रास आता है। बैंगलोर के इस ग्राउंड पर विराट ने अब तक 25 फिफ्टी जमा चुके हैं, जबकि आईपीएल 2023 में ही उनके बल्ले से चिन्नास्वामी में तीन अर्धशतक निकल चुके हैं। कोहली ने अपने आईपीएल करियर के सबसे ज्यादा रन भी इसी मैदान पर बनाए हैं। 78 मैचों में किंग कोहली चिन्नास्वामी में 139 के स्ट्राइक रेट से 2,539 रन बना चुके हैं।