नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। SBI Amrit Kalash Special FD Scheme: देश के सबसे बड़े सरकारी क्षेत्र के बैंक एसबीआई की ओर से स्पेशल एफडी स्कीम 'अमृत कलश' को दोबारा से लॉन्च कर दिया गया है। अब निवेशक 30 जून, 2023 तक इस स्पेशल एफडी में निवेश कर सकते हैं।  एसबीआई की 'अमृत कलश' स्पेशल एफडी स्कीम 31 मार्च को समाप्त हो गई थी। 

अमृत कलश पर ब्याज और मैच्योरिटी

अमृत कलश एसबीआई की ओर से पेश की जाने वाली एक स्पेशल

अमृत कलश अन्य फीचर्स

एसबीआई अमृत कलश स्पेशल एफडी में ब्रांच में जाकर या फिर ऑनलाइन ही निवेश कर सकते हैं। इसमें मैच्योरिटी पूरी होने से पहले भी आप पैसे की निकासी कर सकते हैं और इसमें लोन लेने की भी सुविधा दी जाती है। अमृत कलश स्पेशल एफडी में आप ब्याज का भुगतान मासिक, तिमाही, छिमाही या मैच्योरिटी पर प्राप्त कर सकते हैं।

SBI में एफडी पर ब्याज

  • 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक - 3.00 प्रतिशत
  • 46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक- 4.50 प्रतिशत
  • 180 दिनों से लेकर 210 दिनों तक - 5.25 प्रतिशत
  • 211 दिनों से लेकर एक साल से कम - 5.75 प्रतिशत
  • एक साल से लेकर दो साल से कम - 6.80 प्रतिशत
  • दो साल से लेकर तीन साल से कम - 7.00 प्रतिशत
  • तीन साल से लेकर 10 साल तक - 6.50 प्रतिशत

 

एफडी स्कीम है। इस पर सामान्य नागरिकों 7.10 प्रतिशत का और वरिष्ठ नागिरकों को 7.60 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। इसका मैच्योरिटी पीरियड 400 दिनों का है। इस स्कीम का लाभ दो करोड़ रुपये से कम की एफडी कराने पर ही मिलता है।