जिले में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को भी कोरोना के 20 नए केस मिले। जिससे जिले में एक्टिव केसों की संख्या 145 पर पहुंच गई है। कोरोना के नए मामलों में डीएन कालेज से एक महिला लेक्चरर, दो डाक्टर, एक फायर ब्रिगेड कर्मी, असिस्टेंट प्रोफेसर, फार्मासिस्ट सहित अन्य संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, 26 मार्च से चौथी लहर मानी जा रही है। चौथी लहर में अब तक 190 मामले मिल चुके हैं। इनमें सरकारी और निजी अस्पतालों के 25 डाक्टर संक्रमित मिल चुके हैं। जबकि 30 अन्य हेल्थ कर्मी भी संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से नागरिक अस्पताल से 12 डाक्टर, धान्सू पीएचसी से एक डेंटल सर्जन, अग्रोहा मेडिकल कालेज से चार डाक्टर, आदमपुर एसडीएच से दो डाक्टर संक्रमित मिल चुके हैं।
रेडियोलोजिस्ट-मेडिकल आफिसर हुए संक्रमित
नागरिक अस्पताल से इएनटी सर्जन, रेडियोलोजिस्ट सहित मेडिकल आफिसर और कम्यूनिटी मेडिसिन सहित अन्य डाक्टर संक्रमित मिले हैं। जिससे नागरिक अस्पताल में ईएनटी सहित खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों को और अल्ट्रासाउंड के लिए भी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके अलावा, धान्सू पीएचसी से डेंटल सर्जन के संक्रमित होने पर वहां मरीजों को दांतों के इलाज के लिए भी चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। अब तक हेल्थ से जुड़े कुल 55 कर्मी संक्रमित मिल चुके है।
रिकवरी रेट घटकर 97.42 प्रतिशत पर आया
डिप्टी सीएमओ डा. सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिले में कुल मामले बढ़कर 64,083 पर पहुंच गए हैं। इनमें से 62,752 स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट घटकर 97.92 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कोरोना की पहली लहर में 17,147, दूसरी लहर में 36,855, तीसरी लहर में 9,891 मामले मिल चुके हैं। वहीं चौथी लहर में 190 मामले मिल चुके हैं।
इसके अलावा, कोरोना की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 और तीसरी लहर में 45 की मौत हो चुकी है। जबकि चौथी लहर में भी कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।