रेवाड़ी। जिला पुलिस की ओर से अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार की रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों और नाकाबंदी पर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने नाइट डोमिनेशन के दौरान स्वयं जिला की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान पुलिस द्वारा रात को10 बजे से सुबह चार बजे तक कुल 180 सार्वजनिक स्थानों को चेक किया गया है। साथ ही 96 व्यक्तियों के पर्चा अजनबी में भरे गए हैं। चेकिंग के दौरान 1816 वाहनों की जांच की गई, इनमें से 35 वाहनों के चालान काटे गए, एक वाहन को इंपाउंड किया गया तथा 04 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई।

पुलिस अधीक्षक ने कहा की नाइट डोमिनेशन अभियान का उद्देश्य रात में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना तथा आपराधिक तत्वों के अंदर कानून का भय पैदा करते हुए आमजन को सुरक्षित रखना है। नाइट डोमिनेशन करने पर आपराधिक और असामाजिक तत्वों में इस बात का भय भी बनता है। ताकि वह कोई गलत काम न करें। जिला पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाती रहेगी। संवाद