नई दिल्ली,  Hema Malini Apologize बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और भाजपा सांसद हेमा मालिनी को असम के त्योहार 'बिहू' पर एक गलत ट्वीट करना भारी पड़ गया। दरअसल, यूपी के मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने बिहू पर लोगों को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया था। ट्वीट में हेमा ने एक गलती कर दी, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बिहू को बताया बिहार का त्योहार

हेमा ने हार्वेस्ट सीजन में पुथांडु (नया साल), बैसाखी (पंजाब), नबा बरशा (बंगाल) के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने बिहू को असम की जगह बिहार का बताते हुए बधाई दी, जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर लोगों द्वारा काफी ट्रोल किया गया।

ट्वीट कर मांगी माफी

अभिनेत्री ने इसके बाद अपनी गलती मानते हुए लोगों से माफी मांगी। उन्होंन कहा कि मैंने गलती से बिहू को बिहार में मनाया जाने वाला त्योहार डाल दिया था, मैं उसके लिए माफी मांगती हूं। 

ट्विटर यूजर्स ने बताई गलती

अभिनेत्री के ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में उनको गलती बताई और मालिनी से इसे ठीक करने को कहा। यूजर ने लिखा कि मैम बिहू असम से ताल्लुक रखता है, कृपया अपना ट्वीट सही करें।

'आप गलत हैं मैम'

एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप बिल्कुल गलत हैं मैडम, बिहू असम से संबंधित है न की बिहार से। उन्होंने कहा कि हमने आज ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है क्योंकि एक ही स्थान पर अधिकतम संख्या में नृत्य कलाकार मौजूद थे।