बीरेंद्र सिंह राजपूत की जगह वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र चौबे को बनाया गया प्रभारी प्राचार्य।चार दिन पूर्व स्कूल की क्षात्राओं ने लगाए थे गंभीर आरोप। कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने शासकीय उ.मा. विद्यालय सी.एम. राइज शाहनगर के प्रभारी प्राचार्य वीरेंद्र सिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से पद से पृथक कर दिया है। विद्यालय की वित्तीय व प्रशासकीय व्यवस्था के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद चौबे को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य का दायित्व सौपा गया है।
उल्लेखनीय है कि गत 9 अप्रैल को प्रभारी प्राचार्य द्वारा की गई छेड़छाड़ एवं मानसिक प्रताड़ना के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के संबंध में एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला स्तरीय जांच समिति गठित कर मामले की जांच करवाई गई। जांच दल के प्रतिवेदन में प्रभारी प्राचार्य को दोषी पाया गया । जिला कलेक्टर द्वारा इस मामले में जांच में दोषी पाए जाने पर संभागायुक्त को संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव भी भेज दिया गया है।