कोनी ग्राम में चल रही भागवत कथा में आज सुनाया गया कृष्ण जन्म का वृतांत भजनो पर झूमते दिखे लोग
सिमरिया तहसील अंतर्गत आने वाली कोनी ग्राम में विगत दिनों भागवत कथा का आयोजन खेर माता प्रांगण में समस्त ग्राम वासियों के द्वारा कराया जा रहा है जहां भागवत कथा के माध्यम से भगवान की लीलाओं का वर्णन किया जा रहा है जिसमें कथावाचक राष्ट्रीय प्रवक्ता चेतन दास जी महाराज के द्वारा कथा का रसपान कराया जा रहा है महाराज के द्वारा कृष्ण जन्म का वृतांत सुनाया गया जहां भगवान के जन्म की कथा का वर्णन करते हुए बताया कि आता ताई कंस के अत्याचारों से प्राणी त्राहि-त्राहि कर रहे थे तब भगवान नारायण ने माता देवकी की कोख से जन्म लिया जैसे ही भगवान ने जन्म लिया बासुदेव ने बांस की डलिया में लिटा कर नंद के घर पहुंचाया भगवान जन्म लेते ही कालकोठरी में दिव्य प्रकाश फैल गया देखते ही देखते पहरेदार निंद्रा सन में चले गए ताले वेडिया अपने आप खुल गई भगवान के जन्म की कथा के दौरान सुंदर झांकी बनाई गई और गुड़ लड्डू का भोग लगाया गया वहीं ब्रिज दास जी महाराज के द्वारा गाय सुंदर भजनों पर थिरकते दिखे लोग कथा के दौरान कथा का रसपान करने जनपद सदस्य रोहित द्विवेदी , सरपंच प्रतिनिधि शिवप्रसाद दहायत,भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष जयपाल तिवारी, रामेश्वर चौबे ,कुलदीप खरे, अरविंद राय ,दीपेंद्र राय ,सतीश चौबे एवं समस्त ग्राम के भक्तगण कथा पंडाल पहुंचे