गुन्नौर मध्यप्रदेश शासन द्वारा 3 किलोमीटर अधिक दूर से अध्ययनरत छात्राओं के लिए निशुल्क साइकल प्रदान करने की योजना है ।इस दौरान शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय सलेहा कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्राओं को साइकल वितरण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ममता शर्मा, संकुल प्राचार्य हरिराम शर्मा एवं स्थानीय पत्रकार अशोक नामदेव तथा शिक्षकों की उपस्थिति में साइकल वितरण का कार्य किया गया। विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं द्वारा बताया गया कि हम सभी छात्राएं ग्रामीण क्षेत्रों से पैदल तथा ऑटो में किराया देकर विद्यालय अध्ययन कार्य करने के लिए आते थे ।लेकिन अब हमें शासन द्वारा साइकल उपलब्ध कराई है तो हम नियमित शिक्षण कार्य करने सलेहा अब साइकिल से आएंगे, साइकल मिलने पर हमें बहुत खुशी हुई है। ममता शर्मा द्वारा उपस्थित छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी, संस्था के प्राचार्य हरिराम शर्मा द्वारा बताया गया कि कक्षा 9 की छात्राएं ग्रामीण अंचल से यहां पर शिक्षण कार्य करने आती हैं जिनकी संख्या 170 है इन सभी छात्राओं को स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा पत्रकारों एवं विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में छात्राओं को साइकिल उपलब्ध कराई गई है।