पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पड़ोसी ग्राम पिपरवाह के कुल्लूवन हार में किसान अवध लाल पिता राजघर यादव निवासी पिपरवाह अपना गेहूं ट्रैक्टर ट्राली में लोड कर साइलो खरीदी केंद्र ले जाने के लिए पूरी तैयारी में खड़ा था और ट्रैक्टर खड़ा करके वह घर अपने खाना खाने आ गया था तभी दोपहर के समय अचानक एकाएक ट्रैक्टर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया आग की लपतो ने ट्रैक्टर को जलाकर राख कर दिया तो वही ट्राली में लोड गेहूं एवं आसपास रखे पाई तो दूसरे पर भी आग का असर देखा गया एवं पास में लगा बांस के पेड़ भी जलकर खाक हो गए घटना की सूचना जैस ही अमानगंज डायल हंड्रेड स्टाफ प्रधान आरक्षक रामशरण वर्मा पायलट दिनेश दहायत को लगी आनन-फानन में डाल हंड्रेड स्टाफ मौका स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया इस घटना से किसान के घर में भारी दुख का माहौल देखा गया क्योंकि किसान की पूरी उपज एवं साल भर की मेहनत आग में जल गई एवं किसान के उपयोग में आने वाला ट्रैक्टर भी जमींदोज हो गया घटना में आग किन कारणों से लगी यह अभी पूरी तरह से अज्ञात है अमानगंज नगर में दमकल मशीन ना होने से किसान को दमकल का सहयोग नहीं मिल सका वह कुआंताल मेले में बताई गई अब पुलिस जांच के बाद ही तय होगा कि किसान के ट्रैक्टर और अनाज में आग किन कारणों से लगी ?