खड़ी फसल में लगी आग,तीन एकड़ में लगा गेहूं जलकर राख मढ़ा ग्राम की घटना 

गुनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मढ़ा में नरवाही में लगी आग के चलते कट कर खेत पर एकत्रित व खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने से तीन ऐकड़ की फसल जल कर राख हो गई। जिससे पीडि़त किसान हजारो रूपए का नुकसान हो गया। पीडि़त किसान ने मोके से डायल हंड्रेड को सूचना दी डायल हंड्रेड ने मौके पर पहुंचकर डायल हंड्रेड एव ग्राम वासियों के सहयोग से आग को बुझाया 

वही एफआरबी स्टाफ ने किसान को गुनौर थाने जाने की सलाह दी किसान ने प्रशासन से आगजनी से हुए नुकसान का मौका-मुआयना करवा जल्द उचित मुआवजे की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार ग्राम मढ़ा निवासी किसान बृज किशोर पिता शंकर प्रसाद द्विवेदी ने गेहूं की फसल तैयार की थी। जो जलकर पूरी तरह से खाक हो गई