पूर्वी चंपारण जिले के चकिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित चकिया-केसरिया रोड में स्थित उच्च विद्यालय के पास संचालित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा से बुधवार को दिन-दहाड़े नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने बैंककर्मी व ग्राहकों को बंधक बनाकर करीब चालीस लाख रुपये लूट लिए
इस दौरान बदमाशों ने बैंककर्मी व ग्राहकों को जान मारने की धमकी दी। सभी को गन-प्वाइंट पर रखा। नतीजन सभी लोग जान जाने के डर से सहम गए और बदमाश आराम से घटना को अंजाम देने में कामयाब रहे।
घटना की सूचना पूरे जिले में जंगल के आग की तरह फैल गई। सूचना मिलने के साथ पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे। पूरे जिले की नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है।
जिला स्तर पर आपराधिक घटनाओं के पर्दाफाश के लिए काम करनेवाले विशेष जांच दल (एसआइटी) को एसपी ने जरूरी निर्देश दिए हैं। उपरोक्त निर्देश के आलोक में जिला पुलिस की कई टीमें अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही हैं।
इस बीच पुलिस की एक टीम बैंक में लगे क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाल रही है। फुटेज से मिल रहे सुराग को छापेमारी टीम को लगातार अपडेट किया जा रहा है। ताकि बदमाशों की गिरफ्तारी तत्काल सुनिश्चित की जा सके