नई दिल्ली, एजेंसी। देश में स्थानीय स्तर पर कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। अनुमान के मुताबिक, देश में अगले 10 दिनों तक कोविड के मामले बढ़ेंगे, लेकिन उसके बाद मामले तेजी से कम होने लगेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अगले 10-12 दिनों में तेजी से बढ़ेंगे मामले

आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ''देश में कोविड-19 में एंडेमिक स्टेज (स्थानीय स्तर) की ओर बढ़ रहा है। अगले 10-12 दिनों तक मामले बढ़ सकते हैं और उसके बाद कम हो सकते हैं।''

पिछले 24 घंटे में मिले सात हजार से अधिक मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए कोरोना आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 7,830 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक नए मामले पिछले 223 दिनों में सबसे अधिक हैं और अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40,215 पहुंच गई है।

स्थानीय स्तर पर हो रहा कोविड का प्रसार

बता दें कि स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने का मतलब है कि देश में किसी विशेष स्थान पर इसका तेजी से प्रसार हो रहा है। पिछले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व मुंबई जैसे महानगरों में कोविड के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसको देखते हुए, लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है