नगर पंचायत ककरहटी के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से परेशान होकर आज सैकड़ों की तादाद में नगरवासी जिला कलेक्टर ज्ञापन देने पहुंचे युवा नेता चौधरी जीतेन्द्र सिंह जाटव के नेतृत्व में 

नगर पंचायत ककरहटी के नगरवासी सैकड़ों की तादाद में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के नाम पर नगर पंचायत ककरहटी के कर्मचारियों के द्वारा

की जा रही बसूली के विरोध में युवा नेता चौधरी जीतेन्द्र सिंह जाटव के नेतृत्व में जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देने पहुंचे ज्ञापन में मांग की गई हे की 

  नगर पंचायत ककरहटी में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के नाम पर पैसे की मांग की जाती हे पैसे ना देने पर पात्र लोगों को भी अपात्र कर दिया जाता है जिन लोगो ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवेदन किया गया है सीएमओ द्वारा कर्मचारियों के माध्यम से जिसमें कर्मचारी मुरली चौबे ,शशि पांडे द्वारा आवेदकों से पैसे की मांग की जाती है पैसे ना देने पर पात्र लोगों को भी अपात्र कर दिया जाता है 

या किसी प्रकार की कमी निकाल कर उन्हें परेशान किया जाता है उनके आवेदनों को निरस्थ कर दिया जाता है जो व्यक्ति पैसे देते हैं उन्हीं के आवास स्वीकृत किए जा रहे हैं ज्ञापन में मांग की गई हे की शिविर लगा कर पात्र लोगो के आवेदकों का निराकरण किया जाय साथ ही सलीओ से पदस्थ कर्मचारियों का स्थानांतरण नगर पंचायत ककरहटी से कहीं और किया जाए सभी लोगों के आवास जल्द से जल्द स्वीकृत किए जाएं अगर 15 दिवस के अंदर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो मजबूरी में हम सभी नगर वासी नगर पंचायत ककरहटी का घेराव करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन देने बालो में प्रमुख रहे बसंत कोरी मूलचंद पाल राजेश विश्वकर्मा ,धर्मेंद्र आदिवासी, सियाराम ,लीलाबाई, परमलाल पाल ,कुसुम बाई पाल कंचन बाई, रामकली, रशीद मोहम्मद ,अरुण कुमार , हरिजस साहू, गेंदा बाई सैकड़ों की संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे