पन्ना:साइलो केन्द्र देवेन्द्रनगर में तुलाई में किसानों के साथ हेरा फेरी
प्रमुख समाचार:
११/०४/२०२३
पन्ना जिले के देवेंद्रनगर जिगदहा में साइलो केन्द्र बनाया गया है जहां सलेहा श्रेत्र के किसानों का भी केन्द्र जिगदहा है जो सलेहा से 25
किलोमीटर की दूरी पर है वहीं आज
संवाददाता: कमला कान्त मिश्रा ने
साइलो केन्द्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान ट्रैक्टरों की लम्बी कतार लगी थी जब किसानो से बात की गई तो किसानों ने बताया दिनांक 7 अप्रैल से। तुलाई चालू की गई है हमारे गेहूं की तुलाई की बारी दो दो दिन बाद आती है बड़ी धीमी गति से कम्प्यूटर आपरेटर काम कर रहे हैं अनुभवहीन एक्सपायर्ड ऑपरेटर नहीं है। और शाम पांच बजे के बाद साइलो केन्द्र गेट के अन्दर नहीं आने देते।इस लिय हमें दो दिन भूखे प्याशे धूप में दो दिनतक तुलाई का इन्तजार करना पड़ता है
किसानों का कहना तुलाई में भारी गड़बड़ी
किसानों ने बताया की अगर हमारा गेहूं 8 क्विंटल 9 किलो है 8 क्विंटल ही साइलो का कांटा बताता है 9 किलो हमारा मुफ्त में यानी अधिक तोला जा रहा जिसकी हमें रसीद नहीं मिलती अगर आठ क्विंटल 10 किलो है तो सही तोल रहती है और इसकी हमें रसीद मिलती है मगर यही फिर बिषम संख्या मे आठ क्विंटल 18 किलो होगा तो हमरा तोल आठ क्विंटल 10 किलो माना जायेगा यह साइलो केन्द्र देवेन्द्रनगर में सभी किसानों के साथ काटा खराब व कुछ न कुछ गड़बड़ी के बहाने से किसानों को ठगा जा रहा है इसमें प्रशासन को सुधार करवाना चाहिए व दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करनी चाहिये