इस्कॉन बूंदी के आग्रह पर कोटा बूंदी के प्रभारी गजेंद्र पति विष्णु दास प्रभु जी श्री राधा दामोदर मंदिर पहुंचे, जहां पर संकीर्तन किया एवं बूंदी महोत्सव की सफलता की कामना कर प्रार्थना की। इस्कॉन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बताया इस्कॉन बूंदी के भक्त जनों के बुलावे पर इस्कॉनकोटा बूंदी प्रभारी गजेंद्र पति विष्णु दासप्रभु जी मल्ला शाह चौक स्थित श्री राधा दामोदर मंदिर पर पहुंचे वहां पर महिला मंडल समिति की ओर से आयोजित कार्तिक माह की सप्तमी के अवसर पर संकीर्तन में पहुंचे संकीर्तन किया सामूहिक रूप से मिट्टी के दीपों में फूल बत्ती सजाकर भगवान की आरती उतारी दामोदर भगवान की आर्तियां गाई इस अवसर पर उपस्थित लोगों को प्रभु जी ने कार्तिक मास की महिमा बताइ तथा इस माह में प्रातः दीपक जलाने से होने वाले पुण्य के संदर्भ में बताया साथ ही दीपक जलाने से समस्त पापों का नाश हो जाता है संकीर्तन में इस्कॉन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक, बूंदी केंद्र प्रभारी प्रवीण नायक, दिलीप शर्मा, विजय भटनागर प्रभु जी, संजीव सोनी, शिव बाहेड़िया, महिला मंडल की काफी संख्या में महिलाओं ने भजन किया कीर्तन किया तथा भगवान की आरती उतार कर प्रसाद वितरित किया इस मौके पर गजेंद्र पति प्रभु जी ने बूंदी महोत्सव 18,19,20 नवंबर 2024 की सफलता की कामना की