अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के नव पदासीन राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्रजी भट्टड़ ने मंच आंदोलन की मोरनहाट शाखा में दौरा किया। उनके इस दौरे में उनके साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इस क्षेत्र के हिमसीखर खंडेलिया, प्रांतीय मेट्रिमोनियल समिति के चेयरमैन राजेश गोयनका, इस मंडल के मंडलीय उपाध्यक्ष राहुल हरलालका और मंडलीय सहायक मंत्री विकी बेड़ीया भी पधारे। कार्यवाहक तथा नव निर्वाचित अध्यक्ष रिंकी अग्रवाल के अध्यक्षता में आयोजित सभा में सभी अतिथियों को फुलम गमछा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष को पगड़ी भी पहनाई गई। इस सभा में मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय सांगठनिक मंत्री बीमल अग्रवाल का भी सम्मान किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संक्षिप्त संबोधन में संगठन में आगंतुक 2 वर्षों में अपनी प्राथमिकता पर प्रयास डालते हुए खेलकूद के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने का अपना संकल्प दोहराया। उन्होंने सभी के सहयोग की कामना करते हुए सभी से मिलकर संगठन के हित में कार्य करने की अपील भी की। अंततः रिंकी अग्रवाल ने राष्ट्र और प्रांत के साथ कदम दर कदम मिलाकर चलते रहने का आश्वासन दिया। इस आशय की जानकारी मंच सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत मोर ने दी है।