देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Hero MotoCorp बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर करती है। कंपनी जल्‍द ही अपने स्‍कूटर और बाइक्‍स की कीमतों को बढ़ाने जा रही है। Hero MotoCorp की ओर से जानकारी दी गई है कि वह 1 July से कीमतों में बढ़ोतरी कर देगी। कंपनी अपने उत्‍पादों की कीमत को कितनी बढ़ाने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं।

भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Hero MotoCorp जल्‍द ही अपनी बाइक्‍स और स्‍कूटर की कीमतों को बढ़ाने जा रही है। कंपनी की ओर से एक जुलाई 2024 से कीमतों को बढ़ाया जाएगा। स्‍कूटर और बाइक्‍स की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी हो रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

महंगी होंगी बाइक्‍स और स्‍कूटर

हीरो मोटोकॉर्प ने जानकारी दी है कि कंपनी 1 July 2024 से अपनी बाइक्‍स और स्‍कूटर की कीमतों को बढ़ाने जा रही है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी बाइक्‍स और स्‍कूटर की एक्‍स शोरूम कीमतों को जुलाई 2024 से बढ़ा देगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्‍योंकि इनपुट कॉस्‍ट में बढ़ोतरी हो रही है और अब कंपनी इसका भार ग्राहकों पर डालने की तैयारी कर रही है।