Rhea Chakraborty Join as Gang Leader In MTV Roadies Season 19, Sushant Singh Rajput Sister Priyanka Singh Cyptic Note Viral : बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक बार फिर से चर्चा में आई हैं। सुशांत सिंह राजपूत डेथ के बाद रिया लगातार कॉन्ट्रोवर्सी में बनीं हुई हैं। एक्टर के डेथ के बाद रिया साल 2021 में फिल्म ‘चेहरे' में नजर आईं थीं।
वहीं, अब वह MTV टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ROADIES KARAM YA KAAND का हिस्सा बनने जा रही हैं। जैसे ही इस शो का प्रोमो सामने आया दिवंगत अभिनेता के फैंस आग बबूला हो गए। रिया को शो में देखकर और उनके डायलॉग सुनकर लोग काफी भड़के हुए हैं। ऐसे में अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह का रिएक्शन आया है, जो काफी खतरनाक है
प्रियंका सिंह ने ट्विटर पर रिया चक्रवर्ती के लिए कई अपमानजनक बातें लिखी हैं। अभिनेता की बहन ने अपनी इस ट्वीट में भददे और गाली भरे शब्दों का इस्तेतमाल किया है। उन्होंने लिखा, ‘तुम क्यों डरोगी? तुम तो...।' प्रियंका ने अपने इन दो लाइनों के ट्वीट में काफी भद्दे शब्दों का इस्तेमाल रिया के लिए किया है। वहीं, आखिरी में उन्होंने लिखा है, ‘प्रशन ये है कि तुम्हारे उपभोगता कौन है।' बता दें कि कहीं न कहीं प्रियंका का ये गुस्सा इस बात पर भी है कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस के फैसले में देरी को लेकर भी है