प्रतापगढ़। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने आज विधानसभा क्षेत्र के मगरोडा में नवनिर्मित नवीन ग्राम पंचायत भवन सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर पर्यावरण को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने के लिए नवीन पंचायत भवन सहित अन्य जगहों पर वृक्षारोपण कर साजनपुरिया हनुमान मंदिर चौराहा पर आयोजित भाजपा ग्रामीण मंडल की सदस्यता अभियान कार्यशाला में सहभागिता की । भाजपा के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने मगरोड़ा में नवनिर्मित नवीन ग्राम पंचायत भवन एवं सीसी रोड सहित अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया । राजस्व मंत्री मीणा ने इसके साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित स्वच्छ एवं संरक्षित रखने के लिए नवीन भवन में वृक्षारोपण भी किया । धाभाई ने बताया कि ग्रामीण मंडल सदस्यता अभियान कार्यशाला हनुमान चौराहा सजनपुरिया मगरोड़ा में आयोजित हुई कार्यशाला के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हेमंत मीणा थे जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत ने की। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रधान रमेश मीणा , मंडल प्रभारी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह झाला , सदस्यता अभियान जिला संयोजक गजेंद्र चंडालिया , अभियान मंडल संयोजक विष्णु कुमावत सहसंयोजक अरविंद पाटीदार तथा प्रेम बाई मेघवाल थे । 

राजस्व मंत्री ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार लोक कल्याण के लिए समर्पित है और प्रदेश सरकार पार्टी के संकल्प पत्र के 40% संकल्पो को धरातल पर उतार चुकी है और प्रदेश की जनता लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रही है उसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार भी लगातार जनकल्याणकारी योजनाएं चला कर राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने की ओर अग्रसर है इन्हीं विचारों को लेकर कार्यकर्ता लोगों के बीच जाएं और उन्हें पार्टी के विचारों से जोड़कर सदस्य बनाएं । उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मजबूती के साथ सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए मजबूती के साथ जुट जाएं , 2 सितंबर से यह अभियान प्रारंभ होगा। पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत एवं जिला संयोजक गजेंद्र चंडालिया ने सदस्यता अभियान की विस्तृत रूपरेखा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों को बताई । कार्यशाला में सरपंच सुगना बाई , गोपाल भील, जिला परिषद सदस्य लच्छीराम निनामा , पूर्व जिला प्रमुख बद्रीलाल पाटीदार, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष भगवत सिंह टेरियाखेड़ी , जिला परिषद सदस्य कन्हैयालाल मीणा, शिक्षक प्रकोष्ठ सुरेश शर्मा , उप सरपंच देवी सिंह , शक्ति केंद्र संयोजक विष्णु सुथार, मंडल उपाध्यक्ष रमेश, अजीत सिंह चुंडावत, भारत सिंह, मंडल मंत्री परमेश , गबूरचंद मेघवाल, बंसीलाल पायक , किसान मोर्चा के समरथ गायरी, ईश्वरलाल गायरी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । 

कार्यशाला का संचालन ग्रामीण मंडल महामंत्री नगुलाल सेन ने किया और आभार भूपेंद्र सिंह ने व्यक्त किया ।