नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Weather Update Today: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र , मराठवाड़ा, कोंकण, और केरल में भी अगले चार दिनों के दौरान गरज/चमक और आंधी/तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है
IMD के मुताबिक, ओडिशा, सिक्किम और बंगाल में आज से अगले दो दिनों के दौरान गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। विभाग ने बताया कि देश के बाकी हिस्सों में मौसम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
अधिकतम तापमान में होगा इजाफा
मौसम विभाग के मुताबिक, देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री का इजाफा होगा। आने वाले 4 दिनों के दौरान लू चलने की भी कोई संभावना नहीं है। विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 10 से 13 अप्रैल के बीच 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। यहां एक सप्ताह के लिए शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की गई है। पश्चिमी विक्षोभ के अभाव में अधिकतम तापमान 15-16 अप्रैल तक 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि, दिल्ली के कुछ स्थानों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की भी आशंका है
उत्तराखंड में गर्मी बरपाएगी कहर
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों में गर्मी कहर बरपाएगी। मैदानी इलाकों में पारे में 3 से 4 डिग्री, जबकि पहाड़ी इलाकों में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होगी। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। दून में पारे के 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने की आशंका जताई गई है