पूर्वोत्तर प्रादेशिय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय संगठन मंत्री के रुप में पहली बार मोरान से चुने गए युवा समाजसेवी विमल अग्रवाल । गुवाहाटी फैंसी बाजार के महाबीर स्थल पर कल आयोजित शपथ बिधि समारोह में पुप्रामास के नये नेतृत्व के साथ मोरान विमल अग्रवाल ने प्रांतीय संगठन मंत्री तथा मोरान सेपन निवासी बिरेन अग्रवाल प्रांतीय संयुक्त मंत्री के रुप में सपथ ली । असम के राज्यपाल गुलाब चंद काटारिया का नागरिक अभिनंदन समारोह के पश्चात ही पुप्रामास के नये नेतृत्व का शपथ पाठ आयोजन किया गया था । बताते चलें कि समाजसेवी, मोरान वाणिज्य महाविद्यालय के संस्थापक स्व. रामकुमार अग्रवाल तथा शकुंतला अग्रवाल के ज्येष्ठ पुत्र एवं प्लानटर्स मेडिकल स्टोर के मालिक और युवा समाजसेवी विमल अग्रवाल ने मोरान लियो क्लब के सचिव के रुप में 1988 में समाजसेवा का शुभारंभ किया था । 1993 में वे मोरान लियो क्लब के अध्यक्ष बने, मारवाड़ी युवा मंच मोरानहाट शाखा के विभिन्न पदों पर रहते हुए समाजसेवा से जुड़े रहे । इस दौरान उन्होंने पुप्रामास के कार्यकारिणी समिति के विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठन को अपनी सेवाएं दी और वर्तमान वे डिब्रूगढ़ स्थित मारवाड़ी आरोग्य भवन समिति के भी सदस्य के रुप में अपनी जिम्मेदारीयां निभा रहे हैं । पुप्रामास में संगठन मंत्री के रुप में पहली बार मोरान से चुने गए युवा समाजसेवी विमल अग्रवाल को मारवाड़ी युवा मंच मोरानहाट शाखा, श्री राधाकृष्ण मिलन मंदिर एवं विवाह भवन समिति, संगीतमय सुन्दरकाण्ड आयोजन समिति, श्री बालाजी भक्त मंडल, श्री सिद्धि हनुमान मंदिर समिति, साई सेवा समिति, बाबा रामदेव सेवा समिति, अखिल भारतिय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की मोरानहाट शाखा के साथ ही मोरान के दर्जनों सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने विमल अग्रवाल को शुभकामनाएं प्रदान की है ।