किसान के खेत में लगी आग फसल जलकर हुई खाक।
आपको बता दें आज दोपहर पन्ना जिले की तहसील अजयगढ़ के अंर्तगत आनेवाली ग्राम पंचायत तरौनी में एक किसान जिनका नाम रामजी पाण्डेय है के खेत में आग लग गई।
आज लगने का कारण खेत के उपर से निकले बिजली के तारों के आपस में टकराने से निकली जिंगरी को बताया जा रहा है।
आग लगने से किसान रामजी पाण्डेय के खेत में लगी 2 बीघा के गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
किसान का कहना है की उनके द्वारा दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई पर सूचना देने के काफी समय उपरांत गाडियां आई जब तक गांव वालों की मदद से आग पीआर काबू पा लिया गया था।
किसान ने ये भी बताया की उनके द्वारा अपने हल्के के पटवारी को फोन द्वारा आग लगने की सूचना दी गई जिसपर पटवारी ने उनके राहत राशि उपलब्ध करवाए जाने का आश्वासन दिया गया है।