बीजासन माताजी मंदिर में ढोल नगाड़ो से रोपा नेजा
शुक्रवार को निकाली जाएगी नेजे की सवारी
बून्दी। शहर के बालचंदपाड़ा स्थित सिद्ध पीठ बीजासन माताजी के नेजे की सवारी नवमी के अवसर पर शुक्रवार को निकाली जाएगी। सोमवार रात को पंचमी के अवसर पर जागरण के दौरान माताजी के आशीर्वाद से पंचों ने माताजी के चौक में रात 2.23 बजे ढोल नगाड़ों की स्वर लहरियो के बीच नेजा रोपा। इस अवसर पर सैंकडो श्रद्धालु मौजूद थे।
बीजासन माताजी के मंदिर में विगत कई दशकों से 9 दिन तक पूर्ण नवरात्रि मनाने की परंपरा है। इसी आधार पर गुरुवार को अष्टमी मनाई जाएगी और माताजी का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। इसी दिन रात्रि जागरण भी होगा।
सोमवार को पंचमी के अवसर पर पूरे माताजी के चौक और मंदिर को विविध प्रकार के वेफर्स और बच्चों के खाद्य पदार्थों से सजाया गया और रात्रि को इनका प्रसाद सभी श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।