नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Tata Motors के निवेशकों के लिए खुशखबरी आ गई है। सोमवार सुबह के कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयरों में आठ प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। बीएसई पर स्टॉक 8.12 प्रतिशत उछलकर 473.10 रुपये पर पहुंच गया, जबकि एनएसई पर यह 8.14 फीसदी की तेजी के साथ 473.30 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

Tata Motors ने बयान में कहा कि इस साल जनवरी से मार्च की अवधि में Tata Motors के सभी वाणिज्यिक वाहनों और Tata Daewoo रेंज की वैश्विक थोक बिक्री 1,18,321 यूनिट्स रही, जो वित्तीय वर्ष 2022 की समान अवधि से 3 प्रतिशत अधिक थी। वहीं, कंपनी द्वारा सालाना आधार पर आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

मार्च में हुई जबरदस्त बिक्री

मार्च में वाहन निर्माता ने घरेलू यात्री वाहन बिक्री खंड में अपने प्रतिद्वंद्वी Hyundai को पीछे छोड़ते हुए टाटा मोटर्स ने 46,847 कारें बेचीं। इसकी तुलना में इसी महीने में हुंडई ने 45,703 कारें बेचीं। कंपनी ने यात्री वाहनों की बिक्री में 27% की वृद्धि दर्ज की, जिससे वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 13.39 फीसद हो गई।