नई दिल्ली, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने रविवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की। इस बैठक के संपन्न होने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उम्मीदवारों की सूची को लेकर बड़ी जानकारी साझा की। साथ ही उन्होंने बताया कि वह किसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
शिगगांव से चुनाव लड़ेंगे CM बोम्मई
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई ने बताया कि एक या दो दिन में पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करेगी। इसी बीच उन्होंने घोषणा की कि वह शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
नड्डा के आवास पर हुई थी बैठक
इससे पहले अमित शाह ने शनिवार को 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष के आवास पर बैठक की थी। नड्डा के आवास पर हुई बैठक में कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष नलिनकुमार कटील, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।